Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Imran Khan said Welcome to Sikh devotees in Kartarpur ready - Sabguru News
होम World Asia News करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं के स्वागत तैयार है : इमरान खान

करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं के स्वागत तैयार है : इमरान खान

0
करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं के स्वागत तैयार है : इमरान खान
Imran Khan said Welcome to Sikh devotees in Kartarpur ready
Imran Khan said Welcome to Sikh devotees in Kartarpur ready
Imran Khan said Welcome to Sikh devotees in Kartarpur ready

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि करतारपुर गलियारे और गुरद्वारा दरबार साहिब सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिये तैयार है।

खान ने ट्वीट पर करतारपुर गलियारे परिसर और गुरद्वारा दरबार साहिब की पहली फोटो साझा करते हुए कहा कि रिकॉर्ड समय में गलियारे का काम पूरा करने का श्रेय उनकी सरकार को जाता है।

गुरु नानाक जी की 550वीं जयंती पर रिकार्ड समय में करतारपुर गलियारे को तैयार करने के लिये मैं अपनी सरकार को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने कहा, “करतारपुर सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिये तैयार है।”

पहले खान ने श्रद्धालुओं की पहचान के लिये पासपोर्ट और पूर्व पंजीकरण के लिये छुट की घोषणा की थी। उन्होंने सिख गुरु की 550 वीं जयंती पर तीर्थयात्रियों के लिए 20 अमेरिकी डॉलर के सेवा शुल्क को भी माफ कर दिया। गलियारे का उद्घाटन 9 नवंबर को होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान ने पिछले महीने दोनों देशों के बीच गलियारे को खोलने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। समझौता भारतीय श्रद्धालुओं को पाकिस्तान के नरोवाल जिले के करतारपुर में दरबार साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति देता है। गलियारा भारत के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक श्राइन को पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को जोड़ता है।