इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनका देश अफगानिस्तान में शांति बहाली में मदद और इसके लिए अफगानिस्तान सरकार के साथ तालिबान की वार्ता के वास्ते हर तरह का प्रयास कर रहा है।
खान ने एक साक्षात्कार में कहा, “ खुद अफगानिस्तान के बाद जो सबसे ज्यादा उस देश में शांति चाहता है वह पाकिस्तान है क्योंकि अफगानिस्तान में जो युद्ध हुआ है उससे सबसे अधिक पाकिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्र प्रभावित हुये हैं। 40 वर्ष के दौरान सैन्य कार्रवाई, गृह युद्ध, विदेशी हमले के बाद हमें महसूस होता है कि अफगानिस्तान के लोगों को शांति मिलनी चाहिए। इसलिए पाकिस्तान वहां शांति की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।”
उन्होंने कहा, “ हम पहले ही अमेरिका से बातचीत कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि तालिबान, अफगानिस्तान की सरकार से बातचीत करेगा ताकि वहां शांति स्थापित हो सके।”