इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि ईरान के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन को लेकर समस्याएं खड़ी हो गई हैं।
इस निर्माणाधीन गैस पाइपलाइन के माध्यम से ईरान की तरफ से पाकिस्तान को गैस उपलब्ध कराये जाने की संभावना है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष अमेरिका के ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने और इसके खिलाफ प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से ईरान के साथ व्यापार करने वाले अन्य देशों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
खान ने एक साक्षात्कार में कहा, “वर्तमान में इस संबंध में अधिक प्रगति नहीं हो गई है जिसका कारण अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाये गये प्रतिबंध हैं।”