नई दिल्ली भारत ने जबसे जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया तब से लगातार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बौखलाए हुए हैं। वह आये दिन कोई न कोई गीदड़ धमकी देते रहते हैं। लेकिन इस बार उन्हे इतना डर सताने लगा कि उन्होने अब जिहादियों को कश्मीर न जाने की चेतावनी दे दी है।
इमरान खान ने पाकिस्तानियों कश्मीर जाकर जिहाद करने से मना किया है। उनका कहना है कि अगर कोई जिहाद के लिए कश्मीर जाता है तो इससे कश्मीरियों को नुकसान पहुंचेगा ।
इमरान खान ने पाकिस्तान में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब भारत से तभी कोई बातची होगी जब वो कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का अपना फैसला वापस ले लेगा। इमरान का कहना है कि भारत को कश्मीरियों पर कार्रवाई करने लिए सिर्फ एक बहाने की जरूरत है। ऐसे में अगर कोई भी पाकिस्तानी जिहाद के लिए कश्मीर जाता है तो वो कश्मीरियों का दुश्मन होगा।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को भारत द्वारा पांच अगस्त को रद्द कर दिये जाने के बाद भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ गया है। इमरान खान को 27 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में शिरकत करनी है जिसकी वजह से उन्होने नियंत्रण रेखा पर होने वाली दलों व धार्मिक पार्टियों की रैलियों को भी टाल दिया है।