इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर्यटकों और निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से 170 देशों के लिए नई वीजा नीति की घोषणा कर सकते हैं।
रेडियो पाकिस्तान ने गुरुवार को बताया कि सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि सरकार ने वीजा नीतियों में ढील देने के लिए अपनी नीति के प्रारंभिक चरण में पांच देशों के नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा का विस्तार करने का फैसला किया है। ये पांच देश तुर्की, चीन, मलेशिया, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात हैं। अगर यह प्रायोगिक परियाेजना सफल होती है तो फिर यह सुविधा 170 देशों के नागरिकों के लिए विस्तारित की जायेगी।
चौधरी ने कहा कि कराची और लाहौर हवाई अड्डों पर यात्री पहचान प्रणाली पहले ही स्थापित की जा चुकी है और इसका विस्तार देश के अन्य हवाई अड्डों तक भी किया जायेगा। सूचना मंत्री ने बताया कि 90 देशों के नागरिकों को बिजनेस वीजा दिया जायेगा और 55 देशों के नागरिकों को वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा दी जायेगी। इससे पहले वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा केवल 24 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध थी।
चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने विदेशी पत्रकारों विशेष रूप से पश्चिमी देशों के पत्रकारों के लिए एक वीजा नीति तैयार की है और उम्मीद है कि इस फैसले से पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए भी अन्य देशों से वीजा प्राप्त करना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय अधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे भारत के आगामी लोकसभा चुनावों को कवर करने के इच्छुक पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा प्रदान करने का आग्रह करेगी।