मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन के संबंध में चर्चा करने के लिए समय नहीं दिया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार ठाकरे ने भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन और अन्य मामलों पर चर्चा करने के लिए मुनगंटीवार को मिलने का समय नहीं दिया।
अहमदनगर जिले में हाल ही में शिव सैनिक संजय कोटकर और वसंत तुभे की हत्या कर दी गई थी लेकिन पुलिस ने दोषियों को पकड़ने की बजाय शिव सैनिकों को ही अंदर कर दिया जिससे दोनों पार्टियों के बीच तल्खी और बढ़ गई हैं।
कोंकण में ‘नानार रिफाइनरी परियोजना’ पर भी स्थानीय शिव सेना के नेताओं को विश्वास में नहीं लेने से भी शिव सेना नाराज हैं।
हाल ही में गांव के 15 सदस्य ठाकरे से मुलाकात कर रिफाइनरी परियोजना को बंद करने की अपील ठाकरे से की थी। सदस्यों ने कहा है कि इससे गांव में प्रदूषण की समस्या बढ़ जाएगी।
इसके पूर्व भी कई निर्णयों में शिव सेना को विश्वास में नहीं लिया। ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए ठाकरे ने भाजपा के साथ बातचीत में कोई रूचि नहीं दिखाई। शिव सेना के वरिष्ठ नेता भी भाजपा के साथ गठबंधन का विरोध कर रहे हैं।