Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
In final list of Gurdaspur BJP candidates ajay singh deol as Sunny Deol on EVM-गुरदासपुर के प्रत्याशियों की अंतिम सूची में BJP प्रत्याशी का नाम ‘सन्नी देओल‘ - Sabguru News
होम Headlines गुरदासपुर के प्रत्याशियों की अंतिम सूची में BJP प्रत्याशी का नाम ‘सन्नी देओल‘

गुरदासपुर के प्रत्याशियों की अंतिम सूची में BJP प्रत्याशी का नाम ‘सन्नी देओल‘

0
गुरदासपुर के प्रत्याशियों की अंतिम सूची में BJP प्रत्याशी का नाम ‘सन्नी देओल‘

गुरदासपुर। नाम में क्या रखा है? पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल से पूछिये। वह निश्चिंत रूप से कहेंगे कि बात अगर चुनाव की हो तो बहुत कुछ।

दरअसल उन्होंने सोमवार को जब नामांकन दाखिल किया था तो अपना नाम अजय सिंह धर्मेंद्र देओल लिखा था जो उनका वास्तविक नाम था पर उनकी और भारतीय जनता पार्टी, जिसके वह प्रत्याशी हैं की मुश्किल यह थी कि उन्हें फिल्मी नाम यानी सन्नी देओल के नाम से ही जाना जाता था और कइयों को तो उनका वास्तविक नाम नामांकन दाखिल करने के बाद पता चला था।

ऐसे में मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती थी और पार्टी सूत्रों के अनुसार इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी से गुहार लगाई गई कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर प्रत्याशी के रूप में उनका नाम ‘सन्नी देओल‘ दर्शाया जाए।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर (नामांकन वापसी के बाद) अपलोड की गई प्रत्याशियों की आधिकारिक सूची में गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी का नाम ‘सन्नी देओल‘ दिया गया है।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील हेमंत कुमार के अनुसार मौजूदा चुनावी नियमों के अंतर्गत संबंधित रिटर्निंग अफसर ऐसा कर सकता है। उन्होंने बताया कि अगर नामांकन फॉर्म भर चुके किसी उम्मीदवार को यह महसूस हो कि नामांकन फॉर्म में उसके नाम के गलत स्पेलिंग हैं या वो सही तरीके से नहीं लिखा गया है।

अथवा वह उस नाम से भिन्न है जिस नाम से वह व्यक्ति जन-साधारण में आम तौर पर जाना जाता है या प्रसिद्ध हैं, तो वह रिटर्निंग अफसर से लोकसभा हलके से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करने से पहले नामांकन फॉर्म में भरे गए अपने नाम में उचित परिवर्तन करने के लिए उन्हें लिख कर प्रार्थना कर सकता है और रिटर्निंग अफसर ऐसी की गई गुहार पर विचार कर इस सम्बन्ध में उचित निर्णय लेकर उस उम्मीदवार का नाम परिवर्तन करने की स्वीकृति प्रदान कर सकता है।