मास्को। फेसबुक अपने यूजर्स तक महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए काम कर रहा है जिसके लिए वह संपादकों के एक समूह की नियुक्ति करेगा जाे प्रमुख समाचारों का चयन करेंगे।
फेसबुक के समाचार साझेदारियों के प्रमुख कैंपबेल ब्राउन ने कहा कि फेसबुक अपने यूजर्स तक महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए संपादकों के एक समूह की नियुक्ति करेगा। यह न्यूज मीडिया उपक्रम का हिस्सा होगा।
फेसबुक की समाचार टैब की नयी पहल का उद्देश्य अमरीका की सबसे बड़ी समाचार एजेंसियों को लाइसेंस देना और इस ऐप को प्रदर्शित करना है। न्यूज टैब न्यूज फीड फीचर, स्टेटस अपडेट और फ्रेंड रिक्वेस्ट की एक स्ट्रीम से अलग से काम करेगा। अगस्त में पहले सामग्री-साझाकरण सौदे करने के लिए फेसबुक ने मीडिया केन्द्र के लिए संभावित भागीदारों के रूप में पहल की।
ब्राउन ने बताया कि यह न्यूज टेब लोगों को व्यक्तिगत, प्रासंगिक अनुभव प्रदान करेगा। शुरुआत में मुख्य समाचारों के लिए संपादकों की एक छाेटी टीम बनाई जाएगी। हम सही समाचारों को प्रसारित करेंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी ने खबरें लिखने के लिए संपादकों को रखने की योजना बनायी है।