Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
In the guise of 370, power of three families was playing in J&K Maneka - Sabguru News
होम Headlines मेनका गांधी ने कहा 370 की आड में J&K में तीन परिवारों का ही सत्ता खेल चल रहा था

मेनका गांधी ने कहा 370 की आड में J&K में तीन परिवारों का ही सत्ता खेल चल रहा था

0
मेनका गांधी ने कहा 370 की आड में J&K में तीन परिवारों का ही सत्ता खेल चल रहा था
Maneka Gandhi takes jibe on minimum income scheme by Rahul gandhi, calls it sheikh chilli
 In the guise of 370, power of three families was playing in Jammu and Kashmir: Maneka
Maneka Gandhi said that three families were running the power game in J&K in the name of 370

सुल्तानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मेनका संजय गांधी ने कि 370 की आड में जम्मू कश्मीर में तीन परिवारों का ही सत्ता खेल चल रहा था।

गांधी ने बुधवार को यहाॅं कहा कि 70 वर्षों में कश्मीर के मसले पर किसी भी प्रधानमंत्री का साहस नहीं हुआ कि वह वहां से धारा 370 को हटाने का निर्णय ले लेते। उन्होंने गांव के लोगों को समझाते हुए कहा कि एक ही देश में दो कानून और दो संविधान लागू होना कितना सही है। हिंदुस्तान में लागू होने वाला कानून कश्मीर पर नहीं लागू होता था वहां की अपनी पुलिस होती थी, हिंदुस्तान में जहां विवाह की उम्र 18 से 21 वर्ष रखी गई है वहीं कश्मीर में नौ वर्ष की बच्चियों का विवाह करके उनके जीवन को बर्बाद किया जा रहा था।

उन्हाेंने कहा कि कश्मीर में पिछले 70 साल चले संघर्ष में 46000 से अधिक लोग मारे गए। कश्मीरी पंडितों को वहां से भगा दिया गया। उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया गया। कश्मीर पर तीन परिवारों ने अपना राज कर रखा था। तीनों परिवारों में से ही कोई ने कोई सत्ता पर काबिज होता था।

सुल्तानपुर के दो दिवसीय दौरे पर आयी गांधी ने भदैया ब्लाक के महेसुआ में सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उन्हें धारा 370 के फायदे और नुकशान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार ने आजादी के बाद धारा 370 को अस्थाई रूप से लागू किया था। उस समय यह कहा गया था, कि कुछ दिनों में इसे हटा लेगे लेकिन 70 साल बीत गये उसे हटाया नहीं गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि यदि धारा 370 से वहां पर शांति कायम नहीं हो सकी, कश्मीर का विकास नहीं हो सका, लोगों को रोजगार नहीं मिला ,देश के 160 कानून वहां लागू नहीं होते थे, तो उस धारा की क्या जरूरत है। इसी लिए मोदी ने बड़े सलीके से बगैर शोर मचाए और लड़ाई कराए धारा 370 को वहां से हटाकर कश्मीर की जनता के साथ बड़ा न्याय किया है।

भाजपा सांसद ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद “एक देश ,एक संविधान और एक कानून बना है” इसके लिए हम सबको प्रधानमंत्री जी को मुबारकबाद देनी चाहिए। इतिहास यही याद करेगा कि एक साहसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आया जिसने देश को एक किया।

गांधी ने आगे कहा कि कश्मीर के विकास में अटल बिहारी जी की केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पर्यटन के क्षेत्र के बजट से सत्ताधारी तीन परिवारों ने अपने बड़े बड़े मकान बना लिए । उन्होंने कश्मीरियों के विकास पर कभी ध्यान नहीं दिया। केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गये पैसो की मंत्री से लेकर प्रशासन तक ने लूट की।

इस बीच संवाददाताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा की गई सख्ती शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर की गई है। कश्मीर के कुछ सत्ताधारी रह चुके परिवार कश्मीर में अशांति पैदा करके अपनी दुकान चलाना चाहते हैं, वह कश्मीरी लोगों को भड़का कर वहां फिर से अशांति कायम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनसे वहां की शांति को खतरा है उनके विरुद्ध ही कार्रवाई की गई है।

गांधी ने कहा कि कश्मीर का देश से अलग कानून था जिसके चलते वहां का विकास अवरुद्ध हो गया था। सुल्तानपुर में हत्या वारदातों में वृद्धि होने के सवाल पर गांधी ने कहा कि उन्होंने सभी वारदातों के खुलासे व आरोपी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश स्थानीय पुलिस अधीक्षक को दिए हैं।

आज भदैयां ब्लॉक के अलीपुर गांव में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाये जा रहे सेवा सप्ताह अलीपुर के आदर्श भगवानदीन जूनियर हाइस्कूल में स्वच्छता अभियान की शुरुवात की और पौध रोपण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और बच्चों के साथ झाड़ू लगाई और लोगों को भी अपने आस पास के सार्वजनिक स्थानो को स्वच्छ रखने के लिये प्रेरित किया। वही उन्होंने पीएम मोदी के 100 दिन पूरे होने पर स्थानीय लोगों को उनके द्वारा कराये गये कार्यों के बारे में बताते हुये उनकी जमकर सराहना भी की।

सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि आज सांसद मेनका संजय गांधी ने भदैयां ब्लाक के बोखारेपुर, अलीपुर, भरसारे, लाखीपुर , कंधईपुर , प्रतापगंज, दुर्गापुर सहित बीसो स्थानों पर रुककर आम लोगों से सीधा संवाद करते हुए ,धारा -370 के बारे में विस्तार से चर्चा की और और पीएम मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने को ऐतिहासिक कदम बताते हुए उनकी जमकर सराहना की। पार्टी द्वारा आयोजित चैपालों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय बहुत लोगों ने बोला होगा कि मेनका गांधी बड़ी नेता है जीतने के बाद नहीं आयेगी। लेकिन जीतने के बाद मैं 10 वीं बार यहां आई हूं। और जब भी आती हूं आपके लिए तोहफे लाती हूं।

गांधी ने कहा कि मैं बड़े काम करने के साथ लोगों के व्यक्तिगत कार्य भी खुशी खुशी करती हूं। आपकी हर दिक्कत और परेशानी को दूर करना हमारा मां के रुप में फर्ज भी है और मैं हर महीने में दो दफा आकर अपने काम काज का हिसाब किताब देती हूँ । उन्होंने भदैयां के माॅडल प्राइमरी स्कूल में कंप्यूटर कक्ष एवं स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया, यहां पर उन्होंने बच्चों से बाते की और स्वच्छता का संदेश दिया। सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के दूसरे व अंतिम दिन जनता दरबार लगाकर लगभग 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और समय से दूर करने का आश्वासन भी दिया।