Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुरिया अस्पताल में वातानुकूलित चिकित्सा इकाई का उद्घाटन
होम Health जयपुरिया अस्पताल में वातानुकूलित चिकित्सा इकाई का उद्घाटन

जयपुरिया अस्पताल में वातानुकूलित चिकित्सा इकाई का उद्घाटन

0
जयपुरिया अस्पताल में वातानुकूलित चिकित्सा इकाई का उद्घाटन
Inauguration of air-conditioned medical unit at Jaipuria hospital
Inauguration of air-conditioned medical unit at Jaipuria hospital
Inauguration of air-conditioned medical unit at Jaipuria hospital

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर के राजकीय जयपुरिया अस्पताल में सर्जरी और आॅर्थोपेडिक्स के रोगियां के लिये अलग से विंग बनायी जायगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने आज यहां राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय में वातानुकूलित चिकित्सा इकाई विस्तार का उद्घाटन करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस विस्तार के बाद अब इस इकाई में बैड संख्या 7 से बडकर 20 हो गई है।

उन्होंने बताया कि आर.यू.एच.एस. के माध्यम से इस वातानुकूलित चिकित्सा इकाई विस्तार पर 30 लाख रूपये की राशि व्यय की गई है। इस अस्पताल में सर्जरी एवं आॅर्थोपेडिक्स के आपातकालीन मरीजों के लिए पृथक विंग बनाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि इस इकाई में अत्याधुनिक माॅनीटर्स, डीफिब्रिलेटर, वेन्टीलेटर, सेन्ट्रलाइल्ड आॅक्सीजन एवं वेक्यूम आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इस आपातकालीन चिकित्सा इकाई में अनवरत 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सक, नर्सिंग कर्मचारी उपलब्ध कराये गये हैं।

साथ ही इस इकाई हेतु पृथक दवा वितरण काउन्टर, ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. रजिस्ट्रेशन काउन्टर, माइनर प्रोसिजर रूम, सी.पी.आर. रूम, ई.सी.जी. रूम, इमरजेन्सी एक्स-रे, सीटी स्केन, एम.आई., इमरजेन्सी, लैब इनवेस्टीगेशन आदि की सुविधा भी उपलब्ध है। अस्पताल अधीक्षक डाॅ रेखा सिंह ने बताया कि इस इकाई में चिकिकत्साकर्मियों के साथ ही पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर्स व ट्रोली भी उपलब्ध करवाई गई है।