नयी दिल्ली । केन्द्रीय शहरी कार्य एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को यहां दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के शिव विहार से त्रिलोकपुरी संजय झील मेट्रो स्टेशन तक के खंड का उद्घाटन किया।
पुरी और सिसोदिया ने यहां मेट्रो भवन में रिमोट के जरिये इस खंड का उद्घाटन किया। इस मौके पर दिल्ली मेट्रो के प्रबंधक निदेशक मंगू सिंह और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस खंड पर अाज दोपहर बाद दो बजे से यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू हो जायेगी। लगभग 18 किलोमीटर लंबे इस खंड पर सेवा शुरू होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क लगभग 314 किलोमीटर लंबा हो गया। कुल मेट्रो स्टेशनों की संख्या भी बढ़कर 229 हो जायेगी।
मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने गत 24 अक्टूबर को इस खंड पर मेट्रो सेवा संचालन के लिए सुरक्षा मंजूरी दी थी। पिंक लाइन की कुल लंबाई 59 किलोमीटर के करीब है और इस पर अभी मजलिस पार्क से लाजपत नगर तक मेट्रो चल रही है।
पिंक लाइन के 17.86 किलोमीटर लंबे इस खंड पर 15 एलिवेटिड स्टेशन हैं जिनके नाम त्रिलोकपुरी संजय लेक, मयूर विहार फेज-2, ईस्ट विनोद नगर, मंडावली, वेस्ट विनोद नगर, आई पी एक्सटेंशन, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्कलेव और शिव विहार हैं। इस खंड पर तीन इंटरचेंज स्टेशन आनंद विहार, कड़कड़डूमा और वेलकम होंगे। दिल्ली मेट्रो ने तीसरे चरण के तहत अब तक 106 किलोमीटर लंबी लाइन चालू की है जबकि 34 किलोमीटर लंबी लाइनों को अभी खोला जाना बाकी है।