सबगुरु न्यूज-सिरोही। प्रदेश सरकार के चुनावी वादे के अनुसार गुरुवार को पालडी एम में किसान ऋण माफी शिविर 2019 का आयोजन किया गया। यहां पर प्रभारी मंत्री और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवराम आर्य आदि ने 21 किसानों को हाथों में ऋण माफी प्रमाण पत्र दिए।
भाटी ने यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने आठ हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफी की, लेकिन सिर्फ दो हजार करोड़ रुपए ही उसने सिर्फ बैंकों को दिए, छह हजार करोड़ रुपए अभी भी बकाया है, जिसे वर्तमान की कांग्रेस सरकार पुनर्भरण करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार ने चुनावी वादे के अनुसार प्रथम चरण में सहकारी समितियों के बकायादार किसानों का ऋण वितरण शुरू कर दिया है। अगले चरण में राष्ट्रीकृत बैंकों के किसानों के ऋण माफ किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण कांग्रेस सरकार 18 हजार करोड़ रुपए का कर्ज का पुनर्भरण करेगी। इसके अलावा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा छोड़े गए छह हजार करोड़ की राशि का भी पुनर्भरण बैंकों को करेगी। इससे बैंकों और किसानों दोनों को संबल मिलेगा।
भाटी ने कहा कि जून 2018 तक एक लाख लम्बित कृषि कनेक्शन की मांग के आवेदकों को कनेक्शन देगी। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता देने, जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन में शैक्षणिक योग्यता जैसे प्रावधानों को वापस लेने जैसे वादों पर काम शुरू कर दिया है।
ऋणमाफी शिविर समारोह को जीवाराम आर्य, प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं सिरोही सेन्ट्रल को आपरेटिव बैंक के डायरेक्टर गुमानसिंह देवड़ा, जिला परिषद सदस्य एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कुलदीपसिंह देवड़ा, बैंक के चेयरमेन मोहब्बतसिंह मोछाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर आसाराम डूडी, सीसीबी के एमडी डाॅ प्रमोद कुमार ने भी सम्बोधित किया ।शिविर में 379 किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र दिया गया।
ज़िला प्रवक्ता संजय वर्मा ने बताया कि इससे पूर्व सहकारी समिति पालड़ी के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह देवड़ा, जिला परिषद सदस्य व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह देवड़ा,सिरोही सेन्ट्रल को-आपरेटिव बैंक के संचालक व प्रदेश कांग्रेस सचिव गुमानसिंह देवड़ा, उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, बैंक के चेयरमैन मोहब्बत सिंह मोछाल, बैंक के प्रबन्ध निदेषक प्रमोद कुमार, विकास अधिकारी आवडदान चारण, आर्थिक व सांख्यिकी विभाग के रणवीर सिंह, शाखा प्रबंधक कल्याण सिंह,समिति संचालक ईश्वरसिंह देवड़ा, व्यवस्थापक कैलाश रावल, सरपंच ललिता कंवर, पूरणसिंह देवड़ा इत्यादि ने अतिथियों का सहकारी समिति की ओर से साफा व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह देवडा, जिला कांग्रेस महासचिव अर्जुनसिंह देवडा, जिला महासचिव पुखराज परिहार, पूर्व ब्लाक अघ्यक्ष मोहनजी सिरवी, महेन्द्रसिंह, शैतानसिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष छगन कुमावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामिण उपस्थित थे।