नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने उसके विमान की सीटों पर खटमल मिलने पर चिंता जताते हुये मंगलवार को कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हर स्तर पर तंत्र में सुधार के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और इस मामले की जांच की जा रही है।
एयर लाइन की नेवार्क से मुंबई आने वाली उड़ान में खटमल पाया गया था। एक यात्री ने उसकी तस्वीरें साझा की थीं।
विमान सेवा कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि हमारे कुछ यात्रियों को खटमल से हुई परेशानी को लेकर एयर इंडिया चिंतित है। इस मुद्दे को हमने गंभीरता से लिया है। सभी स्तरों पर हमारे तंत्र में सुधार तथा मामले की गहराई से जांच के लिए हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं ताकि यात्रियों को असुविधा के इस तरह के मामले न हों।
उसने बताया कि यात्रियों की शिकायतों पर रखरखाव और केबिन की साफ-सफाई से जुड़े हर विभाग ने मामले की जाँच की है। विमान के सीट कवर, कार्पेट और गद्दों की ओवरहॉलिंग की गई है।