बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में एक चिकित्सक दम्पती के आयकर सर्वे में करीब डेढ़ करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर हुई।
मुख्य आयकर आयुक्त कालिका सिंह के निर्देश पर संयुक्त आयकर आयुक्त संजीव कृष्ण शर्मा की टीम ने पवनपुरी स्थित चिकित्सक सुशील फलोदिया एवं उनकी पत्नी डॉ स्वाति फलोदिया के घर पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी। डॉ सुशील गेस्ट्रोलॉजी और डॉ स्वाति पीबीएम अस्पताल की प्रसूता विभाग में कार्यरत है।
सर्वे की कार्रवाई में टीम के अधिकारियों को चिकित्सक दम्पती एवं उसके भाई चिकित्सक जितेन्द्र फलोदिया के यहां पूर्व में भरे गए टैक्स से कई गुणा अधिक आय की जानकारी मिली।
आय का खुलासा होने के बाद चिकित्सक दम्पत्ति ने विभाग को टैक्स अदा करने का भरोसा दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार आयकर विभाग ढाई माह से चिकित्सक दम्पती के ठिकानों पर खोजबीन में जुटा हुआ था।