Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रियल्टी कंपनी पर छापा, 25 करोड़ की नकदी और 5 करोड़ के आभूषण जब्त, 11 लॉकर सीज - Sabguru News
होम Breaking रियल्टी कंपनी पर छापा, 25 करोड़ की नकदी और 5 करोड़ के आभूषण जब्त, 11 लॉकर सीज

रियल्टी कंपनी पर छापा, 25 करोड़ की नकदी और 5 करोड़ के आभूषण जब्त, 11 लॉकर सीज

0
रियल्टी कंपनी पर छापा, 25 करोड़ की नकदी और 5 करोड़ के आभूषण जब्त, 11 लॉकर सीज

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने उत्तर भारत के एक प्रमुख रियल्टी कंपनी के यहां की गई छापेमारी में 25 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी के साथ ही पांच करोड़ रुपए के आभूषण भी जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त 11 लॉकर के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।

विभाग ने आज बताया कि गत 14 मार्च को यह छापेमारी एक साथ दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ और इंदौर में एक साथ 45 परिसरों पर यह छापेमारी की गयी थी। इस दौरान बड़े पैमाने पर साक्ष्यों की हार्ड कॉपी के साथ ही डिजिटल डेटा भी पाए गए हैं।

जब्त किए गए साक्ष्यों से यह पता चला है कि यह समूह पिछले 10 वर्षाें से अधिक समय से ग्राहकों से नकद में भुगतान स्वीकार किया है। कंपनी के प्रमुख कर्मचारियों और विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने समूह के कारोबार संचालन के बारे में बताया और ग्राहकों द्वारा नकदी भुगतान स्वीकार किए जाने के बारे में भी बताया।

कंपनी द्वारा इस तरह से तीन हजार करोड रुपए से अधिक की राशि जुटाने के साक्ष्य मिले हैं। साक्ष्यों से यह भी पता चला है कि कंपनी ने किन किन निवेशकों ने 450 करोड़ रुपए की नकद ऋण लिया है।

उल्लेखनीय है कि विभाग ने गौर संस के साथ ही कई रियल्टी कंपनियों के विरूद्ध हाल ही में छापेमारी की है लेकिन विभाग ने अपने इस बयान में किसी समूह का नाम नहीं बताया है।