अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में व्यापारियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई में बीस करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय उजागर हुई हैं।
विभागीय सूत्रों के अनुसार पिछले तीन दिन से चल रही कार्रवाई शुक्रवार को थम गई। इस अवधि में जो दस्तावेज बरामद हुए है उसके आधार पर कारोबारियों से 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की अघोषित आय उजागर हुई है।
विभाग ने गत 12 सितंबर को अजमेर में लकड़ी एवं प्लाइवुड व्यवसायी, नमकीन एवं होटल, पोलट्री व्यवसायी, ब्रोकर आदि के छापे की कार्यवाही शुरू की थी। इस दौरान गुप्त तिजोरियों से बीस किलो सोना एवं तीन करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है।
इस कार्रवाई आयकर विभाग की उदयपुर, जयपुर और जोधपुर से आए सौ से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से अंजाम दिया गया।