कोटा। आयकर विभाग ने बुधवार को कोटा में एक कोचिंग संस्थान सहित अनाज व्यवसाय एवं आभूषण विक्रेता की फार्मो के यहां सर्वे की बड़ी कार्यवाही शुरु की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सर्वे में भारी मात्रा में अघोषित आय उजागर होने की संभावना जताई जा रही है हालांकि दोपहर तक आयकर विभाग ने सर्वे की इस कार्यवाही की पुष्टि करने और कोई भी ब्यौरा देने से इंकार कर दिया।
जयपुर से आयी आयकर विभाग की अलग अलग टीमों ने आज इन व्यापारिक प्रतिष्ठानों के यहां छापा मारा और सर्वे की कार्यवाही शुरु की। आयकर विभाग ने इस कार्यवाही में पुलिस की मदद ली थी और जिन स्थानों पर सर्वे की कार्यवाही की जा रही थी, वहाँ बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।
आयकर विभाग की टोलियों ने इन फर्मो के स्वर्ण-रजत कला मार्केट, शॉपिंग सेंटर, तलवंडी, विज्ञान नगर, इंद्रा विहार भामाशाह मंडी स्थित प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों में, मंडी कारोबारी के कोटा जिले में सांगोद क्षेत्र के गांव मोई कलां में स्थित आवास पर कार्यवाही की जा रही है।