Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आयकर रिटर्न भरने की तिथि तीन महीने बढ़ी - Sabguru News
होम Business आयकर रिटर्न भरने की तिथि तीन महीने बढ़ी

आयकर रिटर्न भरने की तिथि तीन महीने बढ़ी

0
आयकर रिटर्न भरने की तिथि तीन महीने बढ़ी

नई दिल्ली। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मूल्याकंन वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को तीन बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया है।

सीबीडीटी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि करदाताओं और अन्य हितधारकों को आयकर रिटर्न दाखिल करने में आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को 30 सितंबर 2021 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तिथियां भी बढ़ाई गई है।

आमतौर पर आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई होती है लेकिन इस वर्ष नए पोर्टल को शुरू करने के दिन सात जून से ही इसमें कठिनाइयां आ रही है जिसके कारण रिटर्न दाखिल करने में बहुत कठिनाइयां हो गई है।

हालांकि इन कठिनाइयाें को दूर करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वयं प्रयास कर रही हैं लेकिन अब तक पोर्टल पूरी तरह से सही काम नहीं कर रहा है। इसका संचालन करने वाली कंपनी इंफोसिस भी इसे दुरूस्त करने की कोशिश कर रही है और काफी हद तक तकनीकी कठिनाइयां दूर की जा चुकी है।