जयपुर। राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई वृद्धि अक्टूबर 2018 से ही लागू है।
भूपेश ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 20 सितम्बर 2018 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा गया था, जिसमें एक अक्टूबर 2018 से मानदेय वृद्धि लागू करने के निर्देश प्रदान किये गये थे।
उन्होंने कहा कि गत सरकार द्वारा इस संबंध में वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं की गई। राज्य सरकार ने 31 जुलाई 2019 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि की स्वीकृति दी और इस वृद्धि को अक्टूबर 2018 से ही लागू किया।