पर्थ । मार्कस हैरिस और आरोन फिंच के बीच ओपनिंग विकेट के लिये 112 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत अच्छी शुरूअात करने वाली आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को चायकाल तक 145 रन जोड़कर अपने तीन विकेट गंवा दिये।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और चायकाल तक 53.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 148 रन बना लिये। हालांकि लंच तक वह 66 रन पर बिना कोई विकेट गंवाये सुखद स्थिति में दिख रही थी। हैरिस तथा फिंच ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाते हुये पहले विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी की। लेकिन तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 36वें ओवर में फिंच को पगबाधा कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगा भारत को उसका पहला विकेट दिला दिया।
फिंच ने 105 गेंदों में छह चौके लगाकर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद उस्मान ख्वाजा भी सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। ख्वाजा को उमेश यादव ने विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा विकेट दिलाया। ख्वाजा ने 38 गेंदों में पांच रन बनाये।
ओपनर मार्कस हैरिस 141 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 70 रन की उपयोगी पारी खेलकर हनुमा विहारी का शिकार बने। हनुमा ने अजिंक्या रहाणे के हाथों मार्कस को कैच कराकर चायकाल तक तीसरा विकेट निकाल दिया।