पर्थ । रोमांच और स्लेजिंग से भरपूर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को मेजबान आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 287 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया, लेकिन दिन की समाप्ति तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 112 रन जोड़कर अपने पांच विकेट गंवा दिये जिससे वह मुश्किल स्थिति में दिखाई दे रही है।
आस्ट्रेलिया से मिले 287 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 41 ओवर में 112 रन बनाकर पांच विकेट गंवा दिये हैं जबकि उसे अभी पांच विकेट शेष रहते 175 रनों की जरूरत है। उसके बल्लेबाज़ हनुमा विहारी 24 रन और रिषभ पंत नौ रन बनाकर क्रीज़ पर हैं।
इससे पहले सुबह भारतीय गेंदबाज़ों ने संतोषजनक खेल दिखाते हुये आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रन पर समेट दी थी। लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर उसने भारत के सामने 287 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने टेस्ट पारी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 56 रन पर छह विकेट निकाले।
दूसरी पारी में भारत की शुरूआत खराब रही और उसने ओपनर लोकेश राहुल का विकेट पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर गंवा दिया। मिशेल स्टार्क ने राहुल को शून्य पर बोल्ड किया। मुरली विजय 20 रन, चेतेश्वर पुजारा चार रन, कप्तान विराट कोहली 17 रन और अजिंक्या रहाणे 30 रन बनाकर आउट हो गये।
आस्ट्रेलिया के लिये ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 12 ओवर में 30 रन पर दो विकेट और तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड ने 24 रन पर दो विकेट लिये। मिशेल स्टार्क को 28 रन पर एक विकेट मिला।