Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ind v aus 3rd test 3rd days score - ऑस्ट्रेलिया को 151 पर समेट भारत ने 54 रन पर गंवाए 5 विकेट - Sabguru News
होम Sports Cricket ऑस्ट्रेलिया को 151 पर समेट भारत ने 54 रन पर गंवाए 5 विकेट

ऑस्ट्रेलिया को 151 पर समेट भारत ने 54 रन पर गंवाए 5 विकेट

0
ऑस्ट्रेलिया को 151 पर समेट भारत ने 54 रन पर गंवाए 5 विकेट
ind v aus 3rd test 3rd days score
ind v aus 3rd test 3rd days score
ind v aus 3rd test 3rd days score

मेलबोर्न । तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (33 रन पर 6 विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में मात्र 151 रन पर समेट दिया लेकिन दिन की समाप्ति तक भारत ने अपने पांच विकेट 54 रन तक गंवा दिए।

भारत दूसरी पारी में लड़खड़ा गया लेकिन विश्व की नंबर एक टीम भारत 346 रन की कुल बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। भारत ने दूसरी पारी में जिस तरह विकेट गंवाए उसे देखते हुए इस बात पर बहस छिड़ी रहेगी कि उसने 292 रन की विशाल बढ़त मिलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से फॉलोऑन क्यों नहीं कराया।

यॉर्करमैन बुमराह ने जिस तरह 15.5 ओवर में 33 रन पर छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को झकझोरा ठीक उसी तरह पैट कमिंस ने छह ओवर की घातक गेंदबाजी में मात्र 10 रन पर चार विकेट लेकर भारत के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया।

कमिंस ने हनुमा विहारी (13), पहली पारी के शतकधारी चेतेश्वर पुजारा (0), कप्तान विराट कोहली (0) और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे (1) को पवेलियन भेजा। रही सही कसर जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा (5) को आउट कर पूरी कर दी। स्टंप्स के समय ओपनर मयंक अग्रवाल 28 और विकेटकीपर ऋषभ पंत छह रन बनकर क्रीज पर थे।

तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन दो तेज गेंदबाजों के नाम रहा। बुमराह ने 33 रन पर छह विकेट लिए जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बुमराह का यह अपना भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में 54 रन पर पांच विकेट लेने के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया।

कमिंस ने आठ गेंदों के अंतराल में चार दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर विराट के फॉलोऑन नहीं कराने के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए। पुजारा और विराट का एक ही ओवर में शून्य पर आउट होना हैरानी में डालने वाला रहा। पुजारा ने पहली पारी में 106 और विराट ने 82 रन बनाये थे। पुजारा 67 टेस्टों में सातवीं बार और विराट 76 टेस्टों में आठवीं बार शून्य पर आउट हुए।

भारत ने दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। लेकिन कमिंस ने इसके बाद भारतीय पारी पर कहर बरपाया। कमिंस ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर हनुमा को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच करा दिया। हनुमा ने 45 गेंदों में 13 रन बनाये। कमिंस ने अपने अगले की ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा और आखिरी गेंद पर विराट को मार्कस हैरिस के हाथों लपकवा दिया। कमिंस ने फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर रहाणे को टिम पेन के हाथों कैच करा कर भारत का स्कोर चार विकेट पर 32 रन कर दिया।

पहली पारी में नाबाद अर्धशतक बनाने वाले रोहित ने हेजलवुड की गेंद पर शॉन मार्श को कैच थमाया। भारत का पांचवां विकेट 44 के स्कोर पर गिरा। पहली पारी में 76 रन बनाने वाले मयंक ने पंत के साथ शेष खेल सुरक्षित निकाल लिया। मयंक ने 79 गेंदों पर नाबाद 28 रन में चार चौके लगाए है। पंत ने नाबाद छह रन के लिए 12 गेंदें खेली हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोये आठ रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 66.5 ओवर में 151 रन पर समाप्त हुई। बुमराह के छह विकेट के अलावा लेफ्ट स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपना चयन सही साबित करते हुए 25 ओवर में 45 रन पर दो विकेट लिए। इशांत शर्मा को 41 रन पर एक और मोहम्मद शमी को 27 रन पर एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम पेन (22 नाबाद) और मार्कस हैरिस (22) शीर्ष स्कोरर रहे। उस्मान ख्वाजा ने 21, ट्रेविस हैड ने 20, शॉन मार्श ने 19 और कमिंस ने 17 रन बनाये। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास बुमराह की गेंदों का कोई तोड़ नहीं था।

इशांत ने आरोन फिंच 8 को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। बुमराह ने हैरिस को आउट किया। ख्वाजा को जडेजा और मार्श को बुमराह ने आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 89 रन कर दिया। लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट बराबर गिरते रहे। बुमराह ने हैड, पेन, नाथन लियोन और हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी। जडेजा ने मिशेल मार्श और शमी ने कमिंस को आउट किया।