Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ind v aus Melbourne pitch can shock both teams - IND V AUS: मेलबोर्न पिच दोनों टीमों को कर सकती है हैरान - Sabguru News
होम Sports Cricket IND V AUS: मेलबोर्न पिच दोनों टीमों को कर सकती है हैरान

IND V AUS: मेलबोर्न पिच दोनों टीमों को कर सकती है हैरान

0
IND V AUS: मेलबोर्न पिच दोनों टीमों को कर सकती है हैरान
ind v aus Melbourne pitch can shock both teams
ind v aus Melbourne pitch can shock both teams
ind v aus Melbourne pitch can shock both teams

मेलबोर्न । एक वर्ष पूर्व खराब रेटिंग के कारण विवादों में आयी मेलबोर्न पिच पर मेज़बान आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम लंबे अर्से बाद खेलने उतरेगी जहां वह भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ का तीसरा टेस्ट खेलेगी और उसे उम्मीद है कि यह पिच दोनों ही टीमों के लिये हैरान करने वाले परिणाम देगी।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। पर्थ की उछाल भरी पिच के बाद आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मान रहे हैं मेलबोर्न की पिच के स्वभाव को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है और यह हैरान कर सकती है। लेकिन इतना तय है कि दोनों ही टीमों के लिये यह स्पर्धात्मक होगी।

मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड(एमसीजी) को एक वर्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अोर से नकारात्मक रेटिंग दी गयी थी। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच एक वर्ष पूर्व यहां हुये मैच में पांच दिन के खेल में केवल 24 विकेट गिरे थे। विशेषज्ञों ने इस पिच पर सवाल उठाये थे जबकि इसकी आईसीसी द्वारा जांच के बाद खराब रेटिंग दी गयी थी।

आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क ने पिच को लेकर कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह पिच तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ कैसी होगी जबकि अन्य गेंदबाज़ पीटर सिडल ने भरोसा जताया है कि यह टेस्ट काफी प्रतिस्पर्धात्मक होगा। स्टार्क ने कहा,“मैंने गत वर्ष मैच में नहीं खेला था। लेकिन इस पिच पर पांच दिनों के खेल में कुछ खास नहीं हुआ था और मुझे उम्मीद है कि यह मामला अब सुलझ चुका है।”

स्टार्क ने कहा,“ हम जानते हैं कि शैफील्ड शील्ड क्रिकेट के शुरूआती राउंड मेलबोर्न में आयोजित किये गये थे। लेकिन यह सरप्राइज़ होगा कि यह पिच अगले सप्ताह मैच में कैसी होगी।” हालांकि एमसीजी के नये क्यूरेटर मैट पेज ने इस पिच को सक्रिय बनाने के लिये यहां काफी मेहनत की है और सिडल को उम्मीद है कि इस पर मैच का परिणाम ज़रूर निकलेगा।

34 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा,“ मैंने यूएई से वापिस आने के बाद यहां दक्षिण अास्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ मैच खेले थे और मुझे पता है कि यहां पर कैसे खेलना है। शैफील्ड के कुछ सत्रों के परिणाम देखें तो मुझे यकीन है कि यह मैच रोमांचक और स्पर्धात्मक होगा।”