Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IND V ENG रविचंद्रन अश्विन के हाथ में चोट ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंता
होम Sports Cricket IND V ENG रविचंद्रन अश्विन के हाथ में चोट ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंता

IND V ENG रविचंद्रन अश्विन के हाथ में चोट ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंता

0
IND V ENG रविचंद्रन अश्विन के हाथ में चोट ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंता
IND V ENG Ravi Chandran Ashwin's injury boosts Indian team's anxiety
IND V ENG Ravi Chandran Ashwin's injury boosts Indian team's anxiety
IND V ENG Ravi Chandran Ashwin’s injury boosts Indian team’s anxiety

लंदन । अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान हाथ में हल्की चोट लग गयी है जिससे वह दूसरे दिन खेलने भी नहीं उतर सके, ऐसे में एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले सीरीज़ के पहले टेस्ट को लेकर भारतीय खेमे में चिंता बढ़ गयी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्टों की सीरीज़ का पहला मैच एजबस्टन में एक अगस्त से शुरू होगा। इंग्लैंड में फिलहाल तेज़ गर्मी के चलते वहां की पिचों पर स्पिनरों की भूमिका अहम मानी जा रही है और अश्विन भारतीय स्पिन विभाग के मुख्य खिलाड़ियों में है जिनका चोटिल होना टीम के लिये चिंता का विषय है।

अश्विन को एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में एहतियातन दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतारा गया। उन्हें गुरूवार सुबह नेट सत्र के दौरान दायें हाथ में चोट लग गयी थी। भारतीय टीम प्रबंधन ने कहा कि फिजियो ने अश्विन की चोट को देखा है और यह काफी हल्की है जिसे लेकर चिंता की जरूरत नहीं है।