Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IND V NZ: India aims to give 325 to New Zealand - IND V NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 325 का लक्ष्य - Sabguru News
होम Sports Cricket IND V NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 325 का लक्ष्य

IND V NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 325 का लक्ष्य

0
IND V NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 325 का लक्ष्य
IND V NZ: India aims to give 325 to New Zealand
IND V NZ: India aims to give 325 to New Zealand
IND V NZ: India aims to give 325 to New Zealand

माउंट मौंगानुई । भारत ने शीर्ष क्रम के अपने सभी बल्लेबाजों रोहित शर्मा 87, शिखर धवन 66, विराट कोहली 43, अंबाटी रायुडू 47, महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 48 और केदार जाधव नाबाद 22 के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शनिवार को 50 ओवर में चार विकेट पर 324 रन का मजबूत स्कोर बना दिया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित और शिखर ने 25.2 ओवर पहले विकेट के लिए 154 रन जोड़कर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया। पिछले मैच में सस्ते में आउट होने वाले रोहित ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखते हुए 96 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन ठोके।

शिखर ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाया। पिछले मैच में नाबाद अर्धशतक बनाने वाले शिखर ने 67 गेंदों पर 66 रन में नौ चौके लगाए। शिखर को ट्रेंट बोल्ट ने विकेट के पीछे टॉम लाथम के हाथों कैच कराया। रोहित जब अपने शतक से 13 रन दूर थे कि लोकी फर्ग्युसन ने रोहित को कोलिन डी ग्रैंडहोम के हाथों कैच करा दिया। भारत का दूसरा विकेट 172 के स्कोर पर गिरा।

कप्तान विराट ने 45 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली लेकिन लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाने से चूक गए। वैसे यह लगातार तीसरा मैच है जिसमें विराट अर्धशतक से दूर रह गए। रायुडू ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 49 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 47 रन बनाये। विराट को बोल्ट और रायुडू को फर्ग्युसन ने आउट किया।

भारत का चौथा विकेट 271 के स्कोर पर गिरा। धोनी और जाधव ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को 50 ओवर में 324 तक पहुंचा दिया। धोनी ने 33 गेंदों पर नाबाद 48 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि जाधव ने 10 गेंदों पर नाबाद 22 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 10 ओवर में 61 रन पर दो विकेट और फर्ग्युसन ने 10 ओवर में 81 रन लुटाकर दो विकेट लिए।