Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ind v wi 2nd odi match 2018 - IND V WI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना 950वां वनडे जीतने उतरेगा भारत - Sabguru News
होम Sports Cricket IND V WI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना 950वां वनडे जीतने उतरेगा भारत

IND V WI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना 950वां वनडे जीतने उतरेगा भारत

0
IND V WI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना 950वां वनडे जीतने उतरेगा भारत
ind v wi 2nd odi match 2018
ind v wi 2nd odi match 2018
ind v wi 2nd odi match 2018

विशाखापत्तनम । कप्तान विराट कोहली और ओपनर रोहित शर्मा के दमदार शतकों से पहला वनडे आठ विकेट से जीत चुकी टीम इंडिया बुधवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ यहां होने वाले दूसरे वनडे में जीत की लय को बरकरार रखते हुए 2-0 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। यह भारत का 950वां वनडे होगा और उसे वह यादगार बनाना चाहेगा।

भारत ने वेस्ट इंडीज से पहले दोनों टेस्ट तीन दिनों के अंदर जीत लिए थे और पहले वनडे में विंडीज के 322 रन के स्कोर के बावजूद 42.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी। भारत के शीर्ष क्रम के दो बल्लेबाजों ने ही मुकाबले को इस कदर निपटा दिया था कि मध्यक्रम को आजमाने की जरूरत नहीं पड़ी।

वेस्ट इंडीज को यदि पांच मैचों की सीरीज को प्रतिस्पर्धा के लिहाज से रोमांचक बनाना है तो उसे भारतीय बल्लेबाजी के दो ब्रह्मास्त्रों विराट और रोहित को रोकने के लिए अपने तरकश के तीरों की मारक क्षमता बढ़ानी होगी। विराट ने पहले मुकाबले में 140 और रोहित ने नाबाद 152 रन बनाकर वेस्ट इंडीज को ध्वस्त कर दिया था।

कप्तान विराट भारत के 950वें वनडे मैच को शानदार जीत के साथ यादगार बनाना चाहेंगे। एकदिवसीय रैंकिंग में विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत 950 वनडे खेलने वाली पहली टीम बनेगी। एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक किसी भी देश ने 950 वनडे नहीं खेले हैंं। भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला देश बनेगा।

भारत ने अपने 949 वनडे में 490 जीते हैं, 411 हारे हैं, 8 टाई रहे हैं और 40 में कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 122 वनडे में 57 जीते हैं, 61 हारे हैं, एक टाई रहा है और तीन में कोई परिणाम नहीं निकला है।

पहला वनडे आसानी से जीत लेने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन करते हैं या नहीं। पिछले मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बैंच पर रखा गया था और भारतीय गेंदबाजी ने 50 ओवर में 322 रन लुटा दिए थे। भारत के आसानी से मैच जीत लेने के कारण गेंदबाजों के प्रदर्शन पर कोई चर्चा नहीं हुई थी वरना उलटफेर की स्थिति में कुलदीप को बाहर रखने के फैसले पर ही बहस छिड़ जाती।

वैसे विराट ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा था कि गुवाहाटी की पिच पर गेंदबाजों से ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती। वेस्ट इंडीज के कप्तान जैसन होल्डर अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आये थे लेकिन उनका मानना है कि उनके गेंदबाजों को मध्य ओवरों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

शिमरोन हेत्माएर का पहले वनडे में विस्फोटक शतक वेस्ट इंडीज के लिए उम्मीदें बंधाता है कि वे दूसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं लेकिन कैरेबियाई गेंदबाजों को भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बनाना होगा तभी वे सीरीज को रोमांचक बना पाएंगे।

विशाखापत्तनम के इस मैदान पर भारत ने आठ मैच खेले हैं जिनमें से उसने छह जीते हैं, एक हारा है और एक रद्द रहा है। भारत को इस मैदान पर जो एकमात्र हार मिली है वह वेस्ट इंडीज के हाथों मिली है। वेस्ट इंडीज ने 24 नवम्बर 2013 को यहां खेला गया मैच दो विकेट से जीता था। भारत ने कैरेबियाई टीम को दो दिसम्बर 2011 को पांच विकेट से हराया था जबकि 14 अक्टूबर 2014 का मैच रद्द रहा था।

भारत ने 2016 और 2017 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका से इस मैदान पर पिछले दो मैच बड़ी आसानी से 190 रन और आठ विकेट से जीते थे। उम्मीद है कि जीत का यह रथ इस मैच में भी जारी रहेगा और भारत 2-0 की बढ़त बना लेगा।