हैदराबाद । भारतीय गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम को शुक्रवार से यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हुये दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक उसकी पहली पारी में मात्र 86 रन पर तीन झटके देकर शुरूआत से दबाव में ला दिया।
वेस्टइंडीज़ ने सीरीज़ के दूसरे एवं अंतिम टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेेकिन नंबर एक टेस्ट टीम के सामने वह मजबूत शुरूआत नहीं कर सका और लंच से पूर्व उसने अपने तीन अहम बल्लेबाज़ों कीरन पावेल(22), कार्लाेस ब्रेथवेट(14) और शाई होप(36) के विकेट गंवा दिये।
ब्रेथवेट और पावेल ने पहले विकेट के लिये 32 रन जोड़े लेकिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिला दी। पावेल ने 30 गेंदों में चार चौके लगाये। इसके बाद ब्रेथवेट देर तक नहीं टिक सके और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने उन्हें पगबाधा करा दिया।
होप को फिर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने पगबाधा किया और लंच तक केवल 86 रन पर वेस्टइंडीज़ के तीन विकेट निकाल दिये। होप ने 68 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाये। अश्विन, कुलदीप और उमेश को एक एक विकेट मिला।
इससे पहले सुबह वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। राजकोट टेस्ट में उसे पारी और 272 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मैच में शार्दुल ठाकुर पदार्पण खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया। शार्दुल भारत के 294वें टेस्ट खिलाड़ी हैं।