तिरूवनंतपुरम । भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज़ में फिलहाल बढ़त पर है और गुरूवार को पांचवें और अंतिम मैच में जीत के साथ वह सीरीज़ अपने नाम करने उतरेगी।
भारत को दो मैचों में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले थे लेकिन मुंबई में उसने विंडीज़ के खिलाफ वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली थी और अब उसका लक्ष्य सीरीज़ कब्जा करना है जबकि मेहमान टीम वापसी कर सीरीज़ ड्राॅ कराने का प्रयास कर सकती है। विंडीज़ ने दूसरे मैच को टाई करा और तीसरे मैच को 43 रन से जीतकर यह साबित भी किया है।
पिछले मैच में अपने घरेलू मैदान पर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 162 रन और मध्यक्रम में अंबाटी रायुडू ने 100 रन की शतकीय पारियां खेली थीं, उनसे उम्मीद रहेगी कि वह इस क्रम को बरकरार रखें। पिछले दो मैचों में टीम का मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ था लेकिन रायुडू की पारी और केदार जाधव की वापसी से अब यह चिंता कम हुई है।
हालांकि विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी अब तक मध्यक्रम में खास योगदान नहीं दे सके हैं वहीं शिखर धवन का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा है। धवन ने अब तक 38, 35, 29 और 4 रन की पारियां ही खेली हैं और एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं। धवन का रिकार्ड हमेशा ही विंडीज़ के खिलाफ खराब रहा है अौर मौजूदा सीरीज़ में भी यह बरकरार है लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम में जगह सुरक्षित ही है और उम्मीद रहेगी कि वह आखिरी मैच में अपना योगदान दें।