Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
INDvBAN live match update from eden gardens kolkata 2nd test day 1 - Sabguru News
होम Breaking INDvBAN : गुलाबी टेस्ट में इशांत के पंजे से बांग्लादेश 106 पर ढेर

INDvBAN : गुलाबी टेस्ट में इशांत के पंजे से बांग्लादेश 106 पर ढेर

0
INDvBAN :  गुलाबी टेस्ट में इशांत के पंजे से बांग्लादेश 106 पर ढेर
ind-vs ban-live-match-update-from-eden-gardens-kolkata-2nd-test-day-1
ind-vs ban-live-match-update-from-eden-gardens-kolkata-2nd-test-day-1
ind-vs ban-live-match-update-from-eden-gardens-kolkata-2nd-test-day-1

कोलकाता। इशांत शर्मा (22 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में तेज़ गेंदबाज़ों के घातक प्रदर्शन से भारत ने ईडन गार्डन मैदान पर शुक्रवार से शुरू हुए ऐतिहासिक गुलाबी टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश को लंच के बाद 30.3 ओवर में मात्र 106 रन पर ढेर कर दिया।

भारत और बांग्लादेश के बीच गुलाबी गेंद से यह पहला दिन रात्रि टेस्ट है और दो मैचों की सीरीज़ का दूसरा और अंतिम मैच है। बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जो सिरे से गलत साबित हुआ। मेहमान टीम ने लंच तक 21.4 ओवर में मात्र 73 रन जोड़कर छह विकेट और अगले सत्र में शेष 4 विकेट 33 रन जोड़कर गंवा दिए।

बांग्लादेश की टीम ने अपनी प्रधानमंत्री शेख हसीना के सामने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम ने 106 रन पर घुटने टेक दिए। इशांत ने गुलाबी गेंद से कहर बरपाते हुए 12 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट झटके। उमेश यादव ने 7 ओवर में 29 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद शमी ने 10.3 ओवर में 36 रन पर दो विकेट लिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पारी में मात्र एक ओवर फेंका जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।

31 वर्षीय इशांत ने अपने करियर में 10वीं बार पारी में पांच विकेट हासिल किए और 96 टेस्टों में उनके 288 विकेट हो गए हैं। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ तिकड़ी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। मेहमान टीम के ओपनर शादमन इस्लाम 29, लिट्टन दास 24 रिटायर्ड हर्ट और नईम हसन 19 रन बनाकर दहाई की संख्या में पहुंचने वाले तीन बल्लेबाज़ रहे। बांग्लादेश के चार बल्लेबाज़ों का खाता तक नहीं खुला।

ईशांत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
बांग्लादेश के बल्लेबाज इमरुल कायेस को आउट कर ईशांत शर्मा ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। वह भारत के लिए पिंक बॉल से पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।

प्लेइंग इलेवनः
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमीउल हक (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास, नईम हसन, अबू जायेद, अल अमीन हुसैन, एबादत हुसैन।

भारत : मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा।