कोलकाता। कप्तान विराट कोहली (136 रन) के 27वें शतक की बदौलत विश्व की नंबर एक टीम भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी।
भारत को पहली पारी में इस तरह 241 रन की भारी भरकम बढ़त मिली। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 106 रन बनाए थे। भारत ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया था। विराट ने 59 रन और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने 23 रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया।
विराट ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रन बनाए। विराट के करियर का यह 27वां टेस्ट शतक था और इसके साथ ही सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर आ गए। रहाणे ने 51 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और भारत के विकेट झटके।
भारत का स्कोर 89.4 ओवर में जब नौ विकेट पर 347 रन था तो विराट ने भारत की पारी घोषित कर दी। रवींद्र जडेजा ने 12 और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 17 रन बनाए। मोहम्मद शमी 10 रन पर नाबाद रहे।
प्लेइंग इलेवनः
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमीउल हक (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास, नईम हसन, अबू जायेद, अल अमीन हुसैन, एबादत हुसैन।
भारत : मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा।