स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच आज से पहला डे नाइट टेस्ट मैच (day night Test) कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जायेगा। यह डे नाइट टेस्ट मैच गुलाबी गेंद (pink ball) से खेला जायेगा। आज के इस दिन यादगार बनाने के लिए ईडन गार्डन को पिंक रंग से सजा दिया गया है। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच को देखने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होने जा रही है।
बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को मैच देखने के लिए खास तौर पर निमंत्रण दिया गया है। दोनों ही देशों में पिंक बॉल टेस्ट को लेकर काफी उत्सुकता देखीं जा रही है।
बॉलीवुड का भी तड़का
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इस खास दिन में चार चांद लगाने वाली है।
भारतीय दिग्गज फिर दिखेंगे साथ
टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले भी इस मैच को देखने के लिए मेहमान बनकर आ रहे है।
ये है schedule
दोपहर 1.00 बजे: मैच शुरू होगा और डे-नाइट टेस्ट का लंबा इंतजार खत्म होगा। पहला सेशन 3 बजे तक चलेगा।
दोपहर 3.10 बजे: भोजनकाल के 40 मिनट के ब्रेक के दौरान सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण टॉक शो में शामिल होंगे.
शाम 3.40 बजे: मैच का दूसरा सत्र, जो शाम 5.40 बजे तक चलेगा।
शाम 5.45 बजे: चायकाल के ब्रेक के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान गोल्फ कार्ट में बैठकर स्टेडियम का चक्कर लगाएंगे। इस दौरान बंगाल के राज्यपाल भी कार्ट में मौजूद रहेंगे।
अंतिम सत्र : शाम 6.00 बजे से रात 8.00 बजे तक