Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IND vs BAN: सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान बने कोहली - Sabguru News
होम Sports Cricket IND vs BAN: सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान बने कोहली

IND vs BAN: सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान बने कोहली

0
IND vs BAN: सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान बने कोहली
ind vs ban Pink Ball Test virat Kohli becomes fastest Test captain to score 5000 runs
ind vs ban Pink Ball Test virat Kohli becomes fastest Test captain to score 5000 runs
ind vs ban Pink Ball Test virat Kohli becomes fastest Test captain to score 5000 runs

कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच गुलाबी गेंद से पहला दिन रात्रि टेस्ट ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को मात्र 106 रन पर ढेर कर दिया। जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर 174 रन बना लिए है। वहीं मेहमान टीम पर 68 रन की बढ़त भी बना ली है। क्रीज पर कप्तान विराट कोहली (59) और अजिंक्य रहाणे (23) है।

बता दें, विराट कोहली सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान भी बन गए है। यह उपलब्धि पाने वाले वह दुनिया के छठे कप्तान बने हैं। इस दौड़ में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा है। पॉन्टिंग ने कप्तान बनने के बाद 54 टेस्ट मैच की 97 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन का आंकड़ा छुआ था, जबकि विराट कोहली अपनी कप्तानी में यह 53वां टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं।

टेस्‍ट क्रिकेट में कोहली ने कप्‍तान के रूप में अपने पहले 2500 रन 44 पारियों में बनाए थे। वहीं अगले 2500 रन उन्‍होंने मात्र 42 पारियों में पूरे कर लिए। 5000 रन पूरे करने के दौरान उनका औसत 63.31 का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 12 अर्धशतक निकले।