Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 : England beat India by an innings and 159 runs-Ind vs Eng 2nd Test : भारत लगभग 4 साल बाद पारी से हारा - Sabguru News
होम Sports Cricket Ind vs Eng 2nd Test : भारत लगभग 4 साल बाद पारी से हारा

Ind vs Eng 2nd Test : भारत लगभग 4 साल बाद पारी से हारा

0
Ind vs Eng 2nd Test : भारत लगभग 4 साल बाद पारी से हारा
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 : England beat India by an innings and 159 runs
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 : England beat India by an innings and 159 runs
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 : England beat India by an innings and 159 runs

लंदन। विश्व की नंबर एक टीम का रूतबा लेकर इंग्लैंड दौरे में उतरी भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में चार दिन के अंदर पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा जो लगभग चार साल बाद उसकी पहली पारी की हार है।

भारत ने 2014 के इंग्लैंड दौरे में अगस्त महीने में मैनचेस्टर टेस्ट में पारी और 54 रन से और उसके बाद ओवल टेस्ट में पारी और 244 रन से हार झेली थी। ओवल टेस्ट की हार भारत की आखिरी पारी की हार थी। लार्ड्स मैदान में दूसरे टेस्ट में पहला दिन बारिश से धुल जाने के बावजूद इंग्लैंड ने तीन दिन के अंदर भारत को पारी से शिकस्त दे दी।

टीम इंडिया की पारी और 159 रन की हार उसकी 11वीं सबसे बड़ी हार है। यह 30वां मौका है जब भारत ने कोई टेस्ट पारी से गंवाया है। इन 30 अवसरों में इंग्लैंड ने भारत को 11 बार पारी से हराया है। भारत की सबसे बड़ी हार दिसंबर 1958 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोलकाता में थी जब वह पारी और 336 रन से हार गया था।

भारत ने इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की सीरीज़ 1-2 से गंवायी थी लेकिन उससे पहले भारत ने नौ सीरीज़ लगातार जीती थीं जिसमें अपनी घरेलू जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ 2016-17 में पांच मैचों की सीरीज़ में 4-0 की जीत शामिल थी।