स्पोर्ट्स डेस्क टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक (215) और रोहित शर्मा के शतक (176) की बदौलत 503 रन पर पहली पारी घोषित की।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 39 रन तीन विकेट गिर गए थे। वहीं तीसरे दिन मेहमान टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर (160) और क्विंटन डि काक (111) ने शतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक (55) जड़ा। लेकिन इस मैच में कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो चर्चा में है।
WATCH: How Ishant & Virat plotted Bavuma’s dismissal
Full video here 📹https://t.co/25XTiEKdr5 #INDvSA pic.twitter.com/Gd41d9CNT5
— BCCI (@BCCI) October 4, 2019
तीसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद साउथ अफ्रीका को टेम्बा बावूमा के रूप में चौथा झटका लगा। यह विकेट इशांत शर्मा ने लिया। इशांत के विकेट लेने से पहले विराट कोहली ने उन्हें मंत्र दिया था। जी हाँ, विराट ने इशांत को बताया कि टेम्बा बावूमा को आउट करने के लिए कोनसी गेंद डालनी। विराट का मंत्र लेते ही इशांत ने अगली ही गेंद पर टेम्बा बावूमा को आउट कर दिया। BCCI ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।