भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट (2nd Test) मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी कप्तान विराट कोहली के नाबाद 254 रन, मयंक अग्रवाल के 108 रन, अजिंक्य रहाणे के 58 रन और रविंद्र जडेजा के 91 रन के दमपर 601 रन पर घोषित की।
जवाब में तीसरे दिन साउथ अफ्रीका टीम 275 रन ढेर हो गई। लेकिन इस मैच में सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक दर्शक मैदान में घुस गया। यह दर्शक सीधे रोहित शर्मा के पास पहुंचा और उनके पैर छू लिए। लेकिन इस दौरान रोहित धड़ाम से गिर पड़े।
जी हाँ, अचानक फैन को देख रोहित का बैलंस बिगड़ गया और वो गिर गए। इससे पहले विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दरान एक फैन मैदान में घुस गया था और कप्तान विराट कोहली से हाथ मिलाया था। यही नहीं उसने मैदान में मौजूद खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की थी।