स्पोर्ट्स डेस्क टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 202 रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (100 रन) और मयंक अग्रवाल (76 रन) क्रीज पर हैं। भारत 59.1 ओवर ही खेल सकी और बारिश ने दखल दे दिया।
बता दें, स्टेडियम में खराब रोशनी की वजह से लाइट्स भी ऑन हो गई थी। बारिश की वजह से दिन के आखिरी सेशन का खेल नहीं हो सका और समय से काफी पहले दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। इस मैच में रोहित शर्मा ने कई तोड़े है।
ओपनर के तौर पर पहली ही पारी में शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
* 187 शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2012/13
* 110 केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2014/15
* 134 पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट 2018/19
* 100* रोहित शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका, विशाखापत्तनम 2019/20
यही नहीं रोहित शर्मा ने भारतीय धरती पर टेस्ट मैचों में लगातार छठी बार 50+ की पारी (82, 51*, 102*, 65, 50*, 100- पारी जारी) खेली है। इसी के साथ उन्होंने राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 1997-1998 के दौरान टेस्ट में भारत में लगातार 6 बार 50+ की पारियां खेली थीं।
टीम इस प्रकार हैं
भारत की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा, थ्युनिस डि ब्रुइन, क्विंटन डि काक, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, वर्नेन फिलेंडर, कगिसो रबाडा