स्पोर्ट्स डेस्क टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक (215) और रोहित शर्मा के शतक (176) की बदौलत 503 रन पर पहली पारी घोषित की।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 39 रन तीन विकेट गिर गए। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल स्थिति में पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 27 रन और टेम्बा बावूमा 2 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दो जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट झटका।
बता दें, पहले दिन बारिश के चलते 59.1 ओवर ही खेल हो सका। बारिश की वजह से दिन के आखिरी सेशन का खेल नहीं हो सका और समय से काफी पहले दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई थी।
That will be Stumps on Day 2. Ashwin & Jadeja help #TeamIndia pick 3. SA will continue on 39/3 on Day 3 #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/Yn4E3a7i8l
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019
टीम इस प्रकार हैं
भारत की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा, थ्युनिस डि ब्रुइन, क्विंटन डि काक, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, वर्नेन फिलेंडर, कगिसो रबाडा