स्पोर्ट्स डेस्क टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक (215) और रोहित शर्मा के शतक (176) की बदौलत 503 रन पर पहली पारी घोषित की।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 39 रन तीन विकेट गिर गए थे। तीसरे दिन साउथ अफ्रीका को टेम्बा बावूमा के रूप में चौथा झटका लगा। यह विकेट इशांत शर्मा ने लिया। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने डीन एल्गर के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। डीन एल्गर टीम के लिए शतकीय (160) पारी और फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक (55) जड़ा।
फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद क्विंटन डि काक ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 163 गेंदों पर 111 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 385 रन बना लिए है। वही अभी भारत के स्कोर से 117 रन पीछे है।
टीम इस प्रकार हैं
भारत की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा, थ्युनिस डि ब्रुइन, क्विंटन डि काक, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, वर्नेन फिलेंडर, कगिसो रबाडा