स्पोर्ट्स डेस्क टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 431 रन पर समेत कर रख दिया। पहली पारी के आधार पर भारत को 71 रन की बढ़त मिली।
वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (127) के शतक और चेतेश्वर पुजारा के 80 रनो की पारी के बदौलत 323 रन पर पारी घोषित की। ऐसे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 394 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका टीम को एक झटका लग चुका है। डीन एल्गर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम के 11 रन पर एक विकेट थे।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट
मेहमान टीम 431 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी के आगे अफ़्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट झटके। वही रवींद्र जडेजा ने दो और ईशांत शर्मा को एक विकेट मिला।
टीम इस प्रकार हैं
भारत की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा, थ्युनिस डि ब्रुइन, क्विंटन डि काक, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, वर्नेन फिलेंडर, कगिसो रबाडा