टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट (2nd Test) मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली के नाबाद 254 रन, अजिंक्य रहाणे के 58 रन और रविंद्र जडेजा के 91 रन के दमपर भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 601 रनो का लक्ष्य रखा।
जवाब साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मात्र 36 रन पर तीन विकेट खो दिए। सीरीज में पहला मैच खेल रहे उमेश यादव ने 2 विकेट और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिए।
बता दें, पहले दिन भारतीय टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (14) के रूप में लगा है। इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला। मयंक अग्रवाल ने 108 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं चेतेश्वर पुजारा 58 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए थे।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, ऋद्घिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, थ्युनिस डि ब्र्यून, टेम्बा बावुमा, फैफ डुप्लेसी (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, वर्नोन फिलेंडर, केसव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉट्ज