रांची। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। लेकिन रोहित शर्मा (117 रन) और अजिंक्य रहाणे (83 रन) की शानदार पारी के दमपर भारत ने तीन विकेट पर 224 रन बना लिए। लेकिन खराब रोशनी और बारिश की वजह से पहले दिन का खेल खत्म कर दिया गया।
नदीम को मौका
इस मैच में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के स्थान पर शाहबाज नदीम को मौका दिया है। 30 वर्षीय नदीम भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 296वें खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज नदीम ने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 110 मैच खेलते हुए 424 विकेट झटके हैं, जबकि 2131 रन भी बनाए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 45 रन देकर 7 विकेट रही है। लिस्ट-ए करियर की बात करें तो उन्होंने 106 मैच खेलते हुए 145 विकेट झटके हैं।
प्लेइंग इलेवन-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शाहबाज नदी।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, क्विंटन डि कॉक, जुबैर हमजा, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावूमा, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कैगिसो रबाडा, एनरिट नोर्टिजे, लुंगी नगीदी।