रांची। भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका टीम की पहली पारी को 162 रन पर ऑल आउट कर ट्रायल खेलने के लिए बुलाया। दूसरी पारी में भी मेहमान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खो दिए।
बता दें, पहली पारी में उमेश यादव (3) मुहम्मद शमी (2) शाहबाज़ नदीम (2) और रविंद्र जडेजा (2) को विकेट मिले। वहीं दूसरी पारी में उमेश यादव (2) मुहम्मद शमी (3) रविचंद्रन आश्विन (1) और रविंद्र जडेजा (1) को विकेट मिले।
भारत ने दूसरे दिन पहली पारी में रोहित शर्मा (212) के दोहरे और अजिंक्य रहाणे (115) के शतक की बदौलत 9 विकेट पर 497 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की पहले पारी 162 रन पर सिमट गई।
प्लेइंग इलेवन-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शाहबाज नदी।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, क्विंटन डि कॉक, जुबैर हमजा, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावूमा, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कैगिसो रबाडा, एनरिट नोर्टिजे, लुंगी नगीदी।