Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ind vs SA : Rohit sharma breaks sir don bradman record - Sabguru News
होम Sports Cricket Ind vs SA: रोहित दोहरे शतक से चूके, लेकिन तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ind vs SA: रोहित दोहरे शतक से चूके, लेकिन तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
Ind vs SA: रोहित दोहरे शतक से चूके, लेकिन तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
ind-vs-sa-rohit-sharma-breaks-sir-don-bradman-record
ind-vs-sa-rohit-sharma-breaks-sir-don-bradman-record
ind-vs-sa-rohit-sharma-breaks-sir-don-bradman-record

स्पोर्ट्स डेस्क भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया।

रोहित ने 176 रनों की पारी खेली। वह दोहरे शतक से जरूर चूके लेकिन महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ गए। रोहित शर्मा ने 244 गेंदों में 23 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 72.13 के स्ट्राइक रेट के साथ 176 रन की पारी खेली। इसी के साथ रोहित शर्मा का घर पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 100 के पार हो गया है। वहीं सर डॉन ब्रैडमैन का अपने घर में 98.22 के औसत से रन बनाए थे, जिसे हिटमैन ने पीछे छोड़ दिया है।

घर पर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 10 पारियां)

(1) 100.07* – रोहित शर्मा
(2) 98.22 – सर डॉन ब्रैडमैन
(3) 86.25 – एडम वोग्स
(4) 81.66 – डगलस जरडिन
(5) 77.56 – जॉर्ज हेडली