स्पोर्ट्स डेस्क भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया।
रोहित ने 176 रनों की पारी खेली। वह दोहरे शतक से जरूर चूके लेकिन महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ गए। रोहित शर्मा ने 244 गेंदों में 23 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 72.13 के स्ट्राइक रेट के साथ 176 रन की पारी खेली। इसी के साथ रोहित शर्मा का घर पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 100 के पार हो गया है। वहीं सर डॉन ब्रैडमैन का अपने घर में 98.22 के औसत से रन बनाए थे, जिसे हिटमैन ने पीछे छोड़ दिया है।
घर पर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 10 पारियां)
(1) 100.07* – रोहित शर्मा
(2) 98.22 – सर डॉन ब्रैडमैन
(3) 86.25 – एडम वोग्स
(4) 81.66 – डगलस जरडिन
(5) 77.56 – जॉर्ज हेडली