Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IND vs WI 1st odi west indies beat india by 8 wickets - Sabguru News
होम Sports Cricket हेटमेयर और होप के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस, आठ विकेट से जीता विंडीज

हेटमेयर और होप के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस, आठ विकेट से जीता विंडीज

0
हेटमेयर और होप के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस, आठ विकेट से जीता विंडीज
ind vs wi 1st odi west indies beat india by 8 wickets
ind vs wi 1st odi west indies beat india by 8 wickets
ind vs wi 1st odi west indies beat india by 8 wickets

चेन्नई। युवा बल्लेबाज शिमरॉन हेटमेयर (139) के तूफानी शतक और उनकी ओपनर शाई होप (नाबाद 102) के साथ दूसरे विकेट के लिए 218 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने भारत को पहले वनडे में रविवार को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारत ने श्रेयस अय्यर (70) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (71) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 114 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन हेटमेयर के तूफानी शतक ने इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। विंडीज ने 47.5 ओवर में दो विकेट पर 291 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।

प्लेयर ऑफ द मैच बने हेटमेयर ने मात्र 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 106 गेंदों में 11 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए 139 रन बनाये। हेटमेयर के साथ-साथ होप ने भी बेहतरीन शतक जड़ा और 151 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाये।

हेटमेयर का यह पांचवां शतक था और साथ ही उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी थी। यह भारत के खिलाफ किसी विंडीज बल्लेबाज का पांचवां सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस मुकाबले से एक दिन पहले विंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा था कि वेस्ट इंडीज के पास कई अच्छे युवा खिलाड़ी हैं और कोई विंडीज की टीम को कमजोर समझने की गलती नहीं करे।

22 वर्षीय हेटमेयर ने लारा की बात को सही साबित कर दिखाया। हेत्माएर ने अपने 50 रन 50 गेंदों में और 100 रन 85 गेंदों में पूरे किये जिसमें उन्होंने आठ चौके और चार छक्के लगाए। हेत्माएर की होप के साथ 218 रन की साझेदारी के 200 रन 200 गेंदों में पूरे हुए थे। हेत्माएर जब 39वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए तो विंडीज का स्कोर 229 रन पहुंच चुका था।

विंडीज का पहला विकेट 11 रन पर गिरा जब दीपक चाहर ने सुनील अम्ब्रीश को पगबाधा कर दिया। अम्ब्रीश ने नौ रन बनाये लेकिन इसके बाद भारत के तेज और स्पिन गेंदबाजों को हेत्माएर के बल्ले की मार के आगे संघर्ष करना पड़ गया। इस साझेदारी के दौरान भारतीय गेंदबाजी में कोई डंक नहीं दिखाई दिया। लेकिन हेत्माएर के आउट होने के बाद भारतीयों ने कसी गेंदबाजी शुरू कर दी जिससे होप और नए बल्लेबाज निकोलस पूरन को एक-एक रन निकलने के लिए जूझना पड़ गया।

अब मुकाबला कांटे का नजर आने लगा था और भारतीयों को दबाव बनाये रखने के लिए विकेटों की तलाश थी। विंडीज के पास काफी विकेट बाकी थे इसलिए होप और पूरन जोखिम नहीं उठा रहे थे। विंडीज ने 45वें ओवर में अपने 250 रन पूरे कर लिए। भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं निकाल सके और विंडीज ने 13 गेंद पहले ही मैच समाप्त कर दिया। होप के साथ पूरन 23 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरन ने शिवम दुबे की गेंद पर विजयी चौका मारा। 26 वर्षीय होप अपना आठवां शतक बनाकर और अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से चाहर और शमी को एक-एक विकेट मिला।

भारत ने 288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर तो बनाया लेकिन उसकी गेंदबाजी में इस स्कोर का बचाव करने लायक दम नहीं था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और उसने 25 रन तक ओपनर लोकेश राहुल तथा कप्तान विराट कोहली के विकेट गंवा दिए। राहुल ने छह और विराट ने चार रन बनाये। शेल्डन कॉट्रेल ने सातवें ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों को आउट किया। ओपनर रोहित शर्मा 56 गेंदों में छह चौकों के सहारे 36 रन बनाकर तीसरे बल्लेबाज के रूप में 80 के स्कोर पर आउट हुए।

इस समय भारतीय पारी संकट में नजर आ रही थी लेकिन भरोसेमंद अय्यर और आलोचनाओं से घिरे पंत ने इसके बाद धैर्य और साहस के साथ खेलते हुए चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। 25 वर्षीय अय्यर ने अपने 10वें वनडे में अपना पांचवां अर्धशतक बनाया जबकि अपनी खराब फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे 22 वर्षीय पंत ने अपने 13वें वनडे में जाकर अपना पहला अर्धशतक बनाया। पंत का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन था।

अय्यर ने 88 गेंदों पर 70 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि पंत ने 69 गेंदों पर 71 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। अय्यर टीम के 194 और पंत 210 के स्कोर पर आउट हुए। अय्यर को अलजारी जोसफ और पंत को कीरोन पोलार्ड ने आउट किया। जोसफ ने इससे पहले रोहित का भी विकेट लिया था। दो जमे हुए बल्लेबाजों के 16 रन के अंतराल में आउट होने के बाद केदार जाधव और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया।

जाधव 35 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 40 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में 48वें ओवर में आउट हुए। जाधव का विकेट कीमो पॉल ने लिया। जाधव के आउट होने के बाद अगली गेंद पर जडेजा रन आउट हो गए। रोस्टन चेज ने जडेजा को रन आउट किया। जडेजा ने 21 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाये।

शिवम दुबे छह गेंदों पर एक चौके के सहारे नौ रन बनाकर कीमो पॉल का दूसरा शिकार बने।दीपक चाहर सात रन पर नाबाद रहे। भारत की पारी में 11 वाइड सहित 24 अतिरिक्त रनों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। विंडीज की तरफ से कॉट्रेल ने 46 रन पर दो विकेट, पॉल ने 41 रन पर दो विकेट और जोसफ ने 45 रन पर दो विकेट लिए। कप्तान पोलार्ड को 28 रन पर एक विकेट मिला।