स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है। रविवार यानि 11 अगस्त को दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। यह मैच भारत ने डकवर्थ लुइस मेथड से 59 रनों से जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (120) और श्रेयस अय्यर (71) के दमपर 7 विकेट पर 279 रन बनाये।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को बारिश के चलते 46 ओवर में 270 रनों का टारगेट मिला। लेकिन कैरेबियाई टीम 42 ओवर में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज टीम की कमर तोड़ दी।
लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर क्रिकेट जगत भी हैरान है। भारतीय पारी का आखिरी ओवर कार्लोस ब्रैथवेट कर रहे थे। वहीं भारत की तरफ से बल्लेबाजी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कर रहे थे। ब्रैथवेट के ओवर की तीसरी गेंद विकेट से काफी दूर रही, जडेजा ने इसे छोड़ दिया। अंपायर ने इसे तुरंत ही वाइड गेंद करार नहीं दिया, लेकिन जब जडेजा ने अंपायर की तरफ घूरकर देखा तो अंपायर ने इसे वाइड गेंद करार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।