रायपुर। देश की स्वतंत्रता के 73वें वर्षगांठ से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 35 से अधिक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों और हजारों की संख्या में नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर 15 किलोमीटर लंबा तिरंगा फहराकर विश्व रिकार्ड बनाया।
‘वसुधैव कुटुम्बकम फाउंडेशन’ की ओर से रविवार को आयोजित मानव श्रृंखला शहर में आमापारा चौक से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय तक बनाई गई थी।
इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों के परिवारों का सम्मान किया। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, राज्य के कैबिनेट मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में चैंपियंस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों ने विश्व रिकॉर्ड की घोषणा की और आयोजक को प्रमाण पत्र सौंपा।