अजमेर। 72वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अजयमेरू प्रैस क्लब प्रांगण में बुधवार को अध्यक्ष प्रताप सनकत ने तिरंगा फहराया। क्लब सदस्यों ने सामूहिक राष्ट्रगान किया तथा तिरंगे को सलामी दी।
इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में आजादी के परवानों और स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद किया गया। स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले अजमेर के वीर सैनानियों और उनसे जुडी घटनाओं का उल्लेख करते हुए सनकता ने कहा कि आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पीढी के त्याग का ही परिणाम है कि हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं।
इस मौके देशभक्ति से ओतप्रोत गीत संगीत प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रताप सनकत ने गीत जीरो दिया मेरे भारत ने दुनिया को तब गिनती आई अपना भारत वो भारत है …, कर चले हम फिदा जानो तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों…,अमित टंडन ने हैं प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं…गाकर माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
अब्दुल सलाम कुरैशी ने हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए…, क्लब के वयोवृद्ध सदस्य गजेन्द्र ने स्कूली दिनों में स्वतंत्रता दिवस पर गाई जाने वाली कविता कविता ऐ मातृ भूमि तूने ही हमें जनम दिया, तूने ही गोद में खिलाकर बडा किया…सुनाकर दाद पाई। सरदार मंजीत सलूजा ने गीत ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का इस देश का यारों क्या कहना…, सत्यनारायण जाला ने ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछुडे चमन… और अनिल गुप्ता ने हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है… गाकर जोश भर दिया।
विजय हंसाराजानी ने मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती…सुनाकर सबकों साथ गुनगुनाने को उत्साहित कर लिया। इस अवसर पर सरवर सिद्दकी, अनिल गुप्ता, सत्यनारायण जाला, सतीश शर्मा, राजकुमार पारीक, विजय मौर्य समेत बडी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।