Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किया ध्वजारोहण, प्रतिभाओं का सम्मान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किया ध्वजारोहण, प्रतिभाओं का सम्मान

अजमेर में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किया ध्वजारोहण, प्रतिभाओं का सम्मान

0
अजमेर में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किया ध्वजारोहण, प्रतिभाओं का सम्मान

अजमेर। कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री लालचंद कटारिया ने 76वें स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत अजमेर के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया। उन्होंने यहां मार्चपास्ट की सलामी लेने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 70 व्यक्तियों, संस्थाओं व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर शहर भावना गर्ग द्वारा किया गया।

कटारिया ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन­ में अजमेर-मेरवाड़ा के अनेक स्वतंत्रता सैनानियों ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया जिनका नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा हुआ है। विजय सिंह पथिक, राव गोपाल सिंह खरवा, हरिभाऊजी उपाध्याय, अर्जुनलालजी सेठी, रामनारायणजी चौधरी, कप्तान दुर्गाप्रसादजी चौधरी, बृजमोहनलालजी शर्मा, ज्वालाप्रसादजी, दामोदरदासजी राठी, रामनिवासजी आदि अनेक ऎसे सपूत हुए जिन्होंने अजमेर की इस धरती का नाम स्वतंत्रता आंदोलन में सम्मान के साथ दर्ज कराया।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व में इस धरती को ही ऎसा सौभाग्य मिला है कि यहां मात्र 13 किलोमीटर की दूरी पर दो महान तीर्थ स्थित हैं। सामाजिक कुरीतियों से लड़ने और महिला जागृति को आगे लाने वाले महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती की निर्वाण स्थली भी अजमेर ही है।अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के समय अजमेर को देश की राजधानी रहने का भी सौभाग्य मिला था। आज राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और सूचना तकनीकी क्रांति के युग दृष्टा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति भी आज हमारा मनोबल बढ़ाती है। राज्य सरकार अपने जन घोषणापत्र में प्रदेशवासियों से किए अधिकतर वादों को पूरा करते हुए जन सेवा के लिए संकल्पबद्ध है।

राज्य सरकार ने चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, पेयजल, सड़क, उद्योग, सामुदायिक सेवाओं एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्रों में प्राथमिकता से कार्य किया है। सरकार ने बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी जिलों तथा सभी क्षेत्रों के संतुलित और समावेशी विकास के कार्य को प्राथमिकता दी है। इसके परिणाम धरातल पर भी दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के मीटर्ड एवं फ्लैट रेट श्रेणी के किसान उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर प्रति वर्ष बारह हजार रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। घरेलू बिजली पर भी 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है। प्रदेश के युवाओं को विभिन्न विभागों में राजकीय सेवाओं से जोड़ने के लिए लगातार भर्ती प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा युवाओं के कौशल विकास एवं रोजगार से जुड़ी मुख्यमंत्री युवा संबल योजना सहित फ्लैगशिप योजनाओं का सुखद परिणाम आम जनता को मिलने लगा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति समर्पित सरकार द्वारा अब तक राज्य में 1208 अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल स्थापित किए गए हैं। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए लगभग 2000 महात्मा गांधी स्कूल और खोले जा रहे हैं। जिले में अब तक नए 37 महात्मा गांधी विद्यालय खुल गए है। साथ ही 112 नए स्कूल खोलना भी प्रस्तावित है।

अजमेर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत 465 शिविर लगाए गए। इनमें आमजन के लाखों प्रकरणों का निस्तारण कर लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान में भी ले आउट प्लान अनुमोदन, कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं के पट्टे जारी करने, धारा 69 ए के अन्तर्गत पट्टे जारी करने, कच्ची बस्ती नियमन, स्टेट ग्रांट एक्ट तथा फ्री होल्ड पट्टे जारी करने के कार्य किए गए। राज्य सरकार द्वारा 15 जुलाई से शिविरों को नए रूप से पुनः आरम्भ करने से आमजन को अधिक लाभ मिल रहा है। अभियान में अब तक 18 हजार से अधिक पट्टे जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिले में टीकाें की 43 लाख 50 हजार खुराक लगाई गई। इसी प्रकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब तक 81 करोड़ के क्लेम बुक किए गए है। ग्रामीणों के जीवन में परिर्वतन लाने वाली महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से गत तीन वर्षों में जिले में 7 करोड़ 65 लाख मानव दिवस सृजित किए गए। इन पर 1136 करोड़ की राशि व्यय हुई। जिले में एक लाख 97 हजार से अधिक परिवारों ने 100 दिन कार्य किया।

उन्होंने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के माध्यम से वर्तमान में लगभग 204 करोड़ रूपए के 81 प्रोजेक्ट्स पूर्ण कर लिए गए हैं। 766 करोड़ रूपए के 26 प्रोजेक्ट्स के कार्य प्रगतिरत हैं। इस तरह शहर में 107 प्रोजेक्ट्स को शामिल किया गया है। केंद्र सरकार के रैंकिंग मानदण्ड के आधार पर देश में राजस्थान प्रथम रैंक पर एवं अजमेर 28वीं रैंक पर है। चयन के समय अजमेर 55वीं रैंकिंग पर था।

स्टेट फ्लेगशिप योजना राजस्थान कृषि प्रसंकरण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति के माध्यम से 3 करोड़ 57 लाख का अनुदान दिया गया। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में अब तक 33 हजार 636 किसानों को 12 करोड़ 71 लाख की सब्सिडी दी गई। मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना से जिले के 4 हजार 602 आशार्थियों को 3 करोड़ 28 लाख से अधिक राशि का भुगतान किया गया।

उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज के कारण पशुपालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के समस्त घटक इस बीमारी से बचाव तथा उपचार में लगे हुए हैं। प्रशासन तथा विभाग इस अथक परिश्रम के लिए साधुवाद के पात्र है।

पुलिस एवं होमगार्ड की प्लाटून ने की परेड

इस समारोह में परेड कमांडर रिजर्व पुलिस लाईन के पुलिस निरीक्षक जय सुल्तान सिंह के नेतृत्व में परेड की। सीआरपीएफ पुरूष प्लाटून के दल का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर उपनिरीक्षक विक्रम कुमार यादव ने किया। राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक योगेन्द्र उबाना ने किया। इसी प्रकार उपनिरीक्षक समजिदा बानो ने राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून, प्लाटून कमाण्डर धर्मीचन्द ने होमगार्ड पुरूष प्लाटुन का नेतृत्व, होमगार्ड महिला प्लाटून का नेतृत्व घनश्याम शर्मा, एनसीसी प्लाटून को नेतृत्व आसीम तथा हरिसुन्दर बालिका स्कूल की प्लाटून का नेतृत्व भावना परिहार ने किया।

राजस्थान पुलिस के बैंड ने अशोक कुमार के निर्देशन में देशभक्ति पूर्ण धुनें प्रस्तुत की। इसके साथ-साथ केन्द्रीय कारागृह बंदी बैण्ड विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। राज्य में पहली बार बंदी बैण्ड ने सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। इसका नेतृत्व महेन्द्र जैन ने किया। हरिसुन्दर बालिका स्कूल बैण्ड का नेतृत्व ज्योति, गुरूकुल स्कूल बैण्ड का नेतृत्व झलक शर्मा एवं सेन्ट स्टीफन बैण्ड का नेतृत्व ओजस्वनी ने किया।

स्कूली छात्राओं के सामूहिक नृत्य ने समां बांधा

राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की डॉ. शारदा देवड़ा के निर्देशन में सामूहिक नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें देशभक्ति गीतों के समुच्च पर 176 बालिकाओं ने शानदार प्रस्तुति दी। इसमें सावित्री राजकीय बालिका विद्यालय, केन्द्रीय बालिका विद्यालय, ईस्ट पॉइन्ट, महाराजा अग्रसेन विद्यालय, ख्वाजा मॉडल स्कूल, द्रोपदी देवी बालिका विद्यालय एवं स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल की बालिकाओं ने भाग लिया। मीना वर्मा एवं दीनेश्वर के समूह ने राष्ट्रगान गाया। स्पीक अप आवाज दो एप के बारे में संदेश नृत्य के माध्यम से दिया गया।

विद्यार्थियों का सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। इसमें 252 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त इन्ही विद्यार्थियों द्वारा डम्बल एवं रिंग एक्सरसाईज का प्रदर्शन भी किया गया। डम्बल में 144 छात्रों तथा रिंग एक्सरसाईज में 198 छात्राओं ने भाग लिया।

मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 70 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट इंदिरा रसोई संचालकों का भी सम्मान हुआ। संभाग स्तर पर इंदिरा रसोई सर्व सेवा संस्थान जहाजपुरा को प्रथम आने पर 15 हजार, लोक कला एवं मानव सेवा टोडारायसिंह को द्वितीय आने पर 11 हजार तथा जामिया मदरसा एज्युकेशन सोसाइटी देवली को तृतीय आने पर 5 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार जिला स्तर पर श्याम एन्टरप्राईजेज पुष्कर की इन्दिरा रसोई को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 11 हजार की राशि दी गई।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गहरवाल का सम्मान किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन ताहिरा खान, जानकी कोकलानी, आनंद एवं लेखा गुप्ता का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी एवं अनिता भदेल, पूर्व विधायक एवं गांधी दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंघ, एसीबी के डीआईजी समीर कुमार सिंह, कलक्टर अंश दीप, पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, दैनिक नवज्योति के प्रदान सम्पादक दीनबन्दु चौधरी, महेन्द्र सिंह रलावता, सौरभ बजाड़ सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विभिन्न स्थानों पर हुआ झंडारोहण

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर राजकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में झंडारोहण किया गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं निवास पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने, कलेक्ट्रेट, कलक्टर निवास एवं अजमेर विकास प्राधिकरण पर कलक्टर अंश दीप ने, अजमेर विद्युत वितरण निगम में प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने, कर बोर्ड में सदस्य केतन शर्मा ने, सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय में पीआरओ भानुप्रताप सिंह गुर्जर ने ध्वजारोहण किया।

स्वतंत्रता सेनानियों के निवास स्थान पर ध्वजारोहण

कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री लालचंद कटारिया ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के निवास स्थान पर ध्वजारोहण किया।

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वतंत्रता सेनानियों के निवास स्थान पर ध्वजारोहण किया गया। होली दडा नया बाजार स्थित किशन अग्रवाल एवं जादुगर स्थित शोभाराम गहरवार के निवास पर ध्वजारोहण किया।

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए सम्पूर्ण देश की कृतज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि पूरा देश आपके साथ हैं और लम्बी आयु तथा स्वस्थ जीवन की कामना करता है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, जिला कलक्टर अंश दीप, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त कलक्टर भावना गर्ग, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार एवं प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अजमेर में आजादी का जश्न, तिरंगे फूलों से सजा स्वास्तिक पेट्रोल पंप