अजमेर। 72वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया गया। शिक्षा एवं पंचायतराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इस मौके पर राज्यपाल कल्याण सिंह के संदेश को भी पढ़कर सुनाया गया।
मुख्य अतिथि ने समारोह में परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में स्वतंत्रता सैनानियों एवं वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य एवं व्यायाम के प्रदर्शन किए गए। जिसकी उपस्थित अपार जन समूह ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने दैनिक नवज्योति के पत्रकार सन्तोष खाचरियावास दैनिक भास्कर के पत्रकार अरविंद अपूर्वा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ध्वजारोहण के क्रम में अजमेर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार कश्यप ने जीएलओ ग्राउंड पर, विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक बीएम भामू ने निगम मुख्यालय पर, राजस्थान लोकसेवा आयोग मुख्यालय पर अध्यक्ष दीपक उप्रेती, राजस्व मंडल कार्यालय पर अध्यक्ष वी. श्रीनिवास, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भवन पर अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी, जिला परिषद भवन पर मंत्री देवनानी व जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया।
इसी तरह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय अधिकारी एस दास तथा महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय परिसर पर कार्यवाहक कुलपति प्रो. कैलाश सोढानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। विश्वविद्यालय परिसर में 101 फीट ऊंचे पाइप पर तिरंगा झंडा अलग ही आकर्षण का केंद्र लग रहा था।
अजमेर सेशन कोर्ट में ध्वजारोहण
अजमेर सेशन न्यायालय परिसर में 72वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया। कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनन्त भंडारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बार अध्यक्ष एडवोकेट अजय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला बार के अधिवक्ता गण, न्यायिक कर्मचारी, न्यायाधीश आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर न्यायिक कर्मचारियों के मेघावी बच्चों को पुरुस्कार बांटे गए।