Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
independence day poem gazal and shayari - Sabguru News
होम Opinion Books - Literature देश में आतंक अपनी जब हदों से पार हो। देश के हर नौ जवां के हाथ में तलवार हो…

देश में आतंक अपनी जब हदों से पार हो। देश के हर नौ जवां के हाथ में तलवार हो…

0
देश में आतंक अपनी जब हदों से पार हो। देश के हर नौ जवां के हाथ में तलवार हो…
independence day poem gazal and shayari
independence day poem gazal and shayari
independence day poem gazal and shayari
देश में आतंक अपनी जब हदों से पार हो।
देश के हर नौ जवां के हाथ में तलवार हो । 1
जन्म पाया जिस धरा पर मान उसका ना घटे ,
जान से बढ़कर हमें फिर उस धरा से प्यार हो । 2
जब वतन पर शत्रुओं की हरकतें बढ़ने लगे,
चमकती तलवार से फिर गर्दनो पर वार हो। 3
 जो करें कोशिश हमें कमजोर करने की अगर,
बात ऐसी हम करें की बात में भी धार हो । 4
यह जहाँ सारा हमारा हो दिवाने लोग सब ,
 सोच ऐसी हम रखें ये संसार ही परिवार हो। 5
 दे सहारा हम उन्हें जो बेसहारा है यहाँ,
जो करे धोखा वतन से नाम फिर गद्दार हो । 6
 हम रहे मिलजुल सभी यूं भूल कर के बैर सब,
देश में सद्भाव का बस एक “नाथू “सार हो। 7
नाथूलाल मेघवाल बाराँ।